Best News Portal Development Company In India

नोडल चिकित्साधिकारी का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित करने के दिये आदेश

प्रिंट मीडिया 09 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिनांक 11 जनवरी 2024 को जिला संचालन समिति (उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष) की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गई थी, जिसमें चिकित्साधिकारी जिला महिला चिकित्सालय डॉ0 शाफिया प्रसाद को उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान योजना के मेडिकल पोर्टल पर लम्बित 244 प्रकरणों के यथाशीघ्र निस्तारण हेतु प्रतिदिन 20-20 प्रकरणों का निस्तारण कर मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से कराते हुये प्रतिदिन सूचना उपलब्ध कराने जाने के निर्देश दिये गये थे।
उक्त के सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी, सदस्य सचिव, जिला संचालन समिति द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजनान्तर्गत 186 प्रकरण मेडिकल पोर्टल पर लम्बित हैं। इससे स्पष्ट होता है कि नोडल अधिकारी द्वारा अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं किया जा रहा है।
जिस पर जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी/चिकित्साधिकारी जिला महिला चिकित्सालय बरेली डॉ0 शाफिया प्रसाद को उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के पोर्टल पर मेडिकल स्तर पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण समयान्तर्गत न किये जाने के कारण माह फरवरी 2024 का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित करने के आदेश दिये है

बरेली से मनोज कुमार की खास रिपोर्ट

Recent Posts

राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत द्वारा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अधिवेशन में ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा एस सी,एस टी के आरक्षण के अंदर उप जातीय वर्गीकरण और क्रीमी लेयर वाले निर्णय के खिलाफ 21अगस्त को भारत बंद आंदोलन का समर्थन के साथ आर एस एस के जातिवादी हिंदुत्व का खुला बहिष्कार भी करें ……….गोपाल भारती

जनपद #बरेली कैंट के ग्राम #उमरसिया की सफाई व्यवस्था हुई ध्वस्त। गलियों में #जलभराव व गंदगी के अंबार लगे हुए हैं,विभागीय अधिकारियों की #लापरवाही का नतीजा #ग्रामीणों सहित #स्कूली_बच्चों को भी झेलना पड़ रहा है,शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान व सचिव अंजान बने हुए है।