जिलाधिकारी ने प्रतिबंधित दवाओं के दुरपयोग को रोकने एवं अवैध रूप से अफीम/भांग की खेती पर रोक लगाने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने प्रतिबंधित दवाओं के दुरपयोग को रोकने एवं अवैध रूप से अफीम/भांग की खेती पर रोक लगाने के दिये निर्देश

बरेली, 15 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज नारको को ऑर्डिनेशन सेंटर (ncord) की जनपद स्तरीय मासिक बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने एनसीबी, सीबीएन, प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाहियों में तीव्रता लाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि नारकोटिक्स संबंधित गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाये। उन्होंने प्रतिबंधित दवाओं के दुरपयोग को रोकने एवं अवैध रूप से अफीम/भांग की खेती पर रोक लगाने तथा प्रभावी कार्यवाही करने आदि के संबंध में निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने नारकोटिक्स और आबकारी संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष प्रभावी कार्यवाही किये जाने तथा स्कूल, कॉलेजों के द्वार पर स्थित पान गुटखे की दुकानों/खोखो को हटाए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, जिला आबकारी अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Recent Posts

राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत द्वारा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अधिवेशन में ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा एस सी,एस टी के आरक्षण के अंदर उप जातीय वर्गीकरण और क्रीमी लेयर वाले निर्णय के खिलाफ 21अगस्त को भारत बंद आंदोलन का समर्थन के साथ आर एस एस के जातिवादी हिंदुत्व का खुला बहिष्कार भी करें ……….गोपाल भारती

जनपद #बरेली कैंट के ग्राम #उमरसिया की सफाई व्यवस्था हुई ध्वस्त। गलियों में #जलभराव व गंदगी के अंबार लगे हुए हैं,विभागीय अधिकारियों की #लापरवाही का नतीजा #ग्रामीणों सहित #स्कूली_बच्चों को भी झेलना पड़ रहा है,शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान व सचिव अंजान बने हुए है।