Best News Portal Development Company In India

बरेली जिलाधिकारी ने किये – तहसीलदारों और उपजिलाधिकारी के हस्तांतरण

राजस्व विभाग बरेली। डीएम रविंद्र कुमार ने प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक चुस्त दुरुस्त रखने के लिए एसडीएम और तहसीलदारों के ट्रांसफर कर दिए हैं। उन्होंने एसडीएम सदर रतनिका श्रीवास्तव को बहेड़ी का नया उप जिला अधिकारी बनाया है। निधि डोडवाल को एसडीएम फरीदपुर से एसडीएम न्यायिक आंवला बनाया गया है। बहेड़ी के एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय को एसडीएम फरीदपुर भेजा गया है। एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव को एसडीएम बहेड़ी के पद पर तैनात किया गया है। फरीदपुर के एसडीएम गोविंद मौर्य को अब एसडीएम सदर बनाया गया है। गोविंद मौर्य का इससे पहले हाल ही में ट्रांसफर हुआ था। डीएम रविंद्र कुमार ने फरीदपुर के तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह को अब बहेड़ी का तहसीलदार बनाया है। जबकि बहेड़ी के प्रभारी तहसीलदार नायब तहसीलदार रजनीश सक्सेना को नायब तहसीलदार प्रभारी तहसीलदार फरीदपुर बनाया गया है। इसके अलावा वह राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत तहसीलदार के जैसे ही फरियादियों की समस्या सुनकर उनका निस्तारण भी करेंगे। दो दिन पहले ही रजनीश सक्सेना को बहेड़ी का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया था।

 

Recent Posts

राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत द्वारा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अधिवेशन में ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा एस सी,एस टी के आरक्षण के अंदर उप जातीय वर्गीकरण और क्रीमी लेयर वाले निर्णय के खिलाफ 21अगस्त को भारत बंद आंदोलन का समर्थन के साथ आर एस एस के जातिवादी हिंदुत्व का खुला बहिष्कार भी करें ……….गोपाल भारती

जनपद #बरेली कैंट के ग्राम #उमरसिया की सफाई व्यवस्था हुई ध्वस्त। गलियों में #जलभराव व गंदगी के अंबार लगे हुए हैं,विभागीय अधिकारियों की #लापरवाही का नतीजा #ग्रामीणों सहित #स्कूली_बच्चों को भी झेलना पड़ रहा है,शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान व सचिव अंजान बने हुए है।