Best News Portal Development Company In India

बरेली समाचार : कर्ज में डूबे किसान ने जान दी

कर्ज में डूबे किसान ने सल्फास की गोलियां खा ली. फतेहगंज पश्चिमी इलाके के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

रामपुर के नरखेड़ा निवासी किसान वेद प्रकाश के बेटे राहुल ने पुलिस को बताया कि कई साल पहले पिता ने एक बैंक से दो लोन लिया था. उन्होंने एक लोन बेटी की शादी और दूसरा एक्सीडेंट के बाद इलाज के लिए लिया था।

चार लाख से अधिक का लोन था. कुछ दिन पहले ही 1.19 लाख का लोन चुकाने के लिए बैंक से नोटिस आया था. बैंक कर्मचारी लोन चुकाने का दबाव बना रहे थे. पैसे नहीं जमा करने पर आरसी कटवाने की बात कहते थे. इससे पिता वेद प्रकाश तनाव में आ गए।

उन्होंने सल्फास की गोलियां खा लीं. आनन-फानन में उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान रात साढ़े तीन बजे उनकी मौत हो गई. मौत के बाद सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. शव का पोस्टमार्टम कराया।

Recent Posts

राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत द्वारा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अधिवेशन में ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा एस सी,एस टी के आरक्षण के अंदर उप जातीय वर्गीकरण और क्रीमी लेयर वाले निर्णय के खिलाफ 21अगस्त को भारत बंद आंदोलन का समर्थन के साथ आर एस एस के जातिवादी हिंदुत्व का खुला बहिष्कार भी करें ……….गोपाल भारती

जनपद #बरेली कैंट के ग्राम #उमरसिया की सफाई व्यवस्था हुई ध्वस्त। गलियों में #जलभराव व गंदगी के अंबार लगे हुए हैं,विभागीय अधिकारियों की #लापरवाही का नतीजा #ग्रामीणों सहित #स्कूली_बच्चों को भी झेलना पड़ रहा है,शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान व सचिव अंजान बने हुए है।