Best News Portal Development Company In India

झारखंड: चम्पाई सोरेन आज लेंगे सीएम पद की शपथ, हेमंत की रिमांड पर भी होगी सुनवाई

 Jharkhand, Hemant Soren, Champai Soren- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन

रांची: झारखंड में सियासी उठापटक का अब पटापेक्ष होता हुआ दिख रहा है। नए मुख्यमंत्री के तौर पर चम्पाई सोरेन आज शपथ लेंगे। हालांकि अभी इसका समय तय नहीं है। वहीं इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की रिमांड में भेजने पर भी आज सुनवाई होगी। सोरेन को बृहस्पतिवार को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जिसके बाद उन्हें रांची की बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया था। 

ईडी ने कोर्ट से हेमंत सोरेन की 10 दिन की रिमांड मांगी 

बता दें कि ईडी ने कोर्ट से हेमंत सोरेन की 10 दिन की रिमांड मांगी थी, जिसपर आज बहस होगी और कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। वहीं गुरुवार को ही राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को शपथ ग्रहण का न्योता दे दिया। चंपई सोरेन आज झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे। उन्हें 10 दिनों के अंदर बहुमत साबित करना होगा। राज्यपाल ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता चम्पाई सोरेन और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को देर रात राजभवन बुलाया और चम्पाई सोरेन को सरकार बनाने का न्योता दिया। 

बुधवार रात गिरफ्तार किए गए थे हेमंत 

बता दें कि हेमंत सोरेन को बुधवार रात मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सात घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद चम्पाई सोरेन झामुमो विधायक दल के नेता चुने गए थे। चंपई सोरेन ने कहा था कि हम एकजुट हैं। हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है; इसे कोई नहीं तोड़ सकता। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा जारी एक वीडियो में 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 43 विधायकों का समर्थन भी दिखाया गया था। वहीं राज्यपाल के द्वारा शपथ न दिलाये जाने के क्रम में गठबंधन के विधायकों ने राजभवन में जमकर हंगामा किया था। 

Latest India News

Source link

Recent Posts

राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत द्वारा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अधिवेशन में ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा एस सी,एस टी के आरक्षण के अंदर उप जातीय वर्गीकरण और क्रीमी लेयर वाले निर्णय के खिलाफ 21अगस्त को भारत बंद आंदोलन का समर्थन के साथ आर एस एस के जातिवादी हिंदुत्व का खुला बहिष्कार भी करें ……….गोपाल भारती

जनपद #बरेली कैंट के ग्राम #उमरसिया की सफाई व्यवस्था हुई ध्वस्त। गलियों में #जलभराव व गंदगी के अंबार लगे हुए हैं,विभागीय अधिकारियों की #लापरवाही का नतीजा #ग्रामीणों सहित #स्कूली_बच्चों को भी झेलना पड़ रहा है,शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान व सचिव अंजान बने हुए है।