रांची. झारखंड की सियासत से बड़ी खबर है. बसंत सोरेन को प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि वह भी चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री पद के साथ ही शपथ ले सकते हैं. बता दें कि झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर चंपई सोरेन शपथ लेने वाले हैं. हालांकि, उनके सात कौन कौन शपथ लेंगे अभी तक यह साफ नहीं है, लेकिन सूत्रों से खबर है कि बसंत सोरेन को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.
बता दें कि गुरुवार को राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को राजभवन बुलाया और शपथ ग्रहण का न्योता दिया. चंपई सोरेन आज रांची में मुख्यमंत्री पद की शपथ (Champai Soren Oath Ceremony) लेंगे. चंपई को 10 दिन के भीतर बहुमत साबित करना होगा.
यहां यह भी बता दें कि राज्यपाल के न्योते से पहले भी चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. चंपई सोरेन का दावा है कि उनके साथ 47 विधायकों का समर्थन है. विधायक दल का नेता मनोनीत होने के बाद उन्होंने आदिवासी और गरीबों के हक में लड़ाई जारी रखने की बात कही.
.
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 10:20 IST