Best News Portal Development Company In India

बसंत सोरेन बन सकते हैं डिप्टी सीएम, चंपई सोरेन के ले सकते हैं शपथ-Jharkhand political crisis-Basant Soren can Deputy CM of Jharkhand may take oath with Champai Soren – News18 हिंदी

रांची. झारखंड की सियासत से बड़ी खबर है. बसंत सोरेन को प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि वह भी चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री पद के साथ ही शपथ ले सकते हैं. बता दें कि झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर चंपई सोरेन शपथ लेने वाले हैं. हालांकि, उनके सात कौन कौन शपथ लेंगे अभी तक यह साफ नहीं है, लेकिन सूत्रों से खबर है कि बसंत सोरेन को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.

बता दें कि गुरुवार को राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को राजभवन बुलाया और शपथ ग्रहण का न्योता दिया. चंपई सोरेन आज रांची में मुख्यमंत्री पद की शपथ (Champai Soren Oath Ceremony) लेंगे. चंपई को 10 दिन के भीतर बहुमत साबित करना होगा.

यहां यह भी बता दें कि राज्यपाल के न्योते से पहले भी चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. चंपई सोरेन का दावा है कि उनके साथ 47 विधायकों का समर्थन है. विधायक दल का नेता मनोनीत होने के बाद उन्होंने आदिवासी और गरीबों के हक में लड़ाई जारी रखने की बात कही.

Source link

Recent Posts

राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत द्वारा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अधिवेशन में ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा एस सी,एस टी के आरक्षण के अंदर उप जातीय वर्गीकरण और क्रीमी लेयर वाले निर्णय के खिलाफ 21अगस्त को भारत बंद आंदोलन का समर्थन के साथ आर एस एस के जातिवादी हिंदुत्व का खुला बहिष्कार भी करें ……….गोपाल भारती

जनपद #बरेली कैंट के ग्राम #उमरसिया की सफाई व्यवस्था हुई ध्वस्त। गलियों में #जलभराव व गंदगी के अंबार लगे हुए हैं,विभागीय अधिकारियों की #लापरवाही का नतीजा #ग्रामीणों सहित #स्कूली_बच्चों को भी झेलना पड़ रहा है,शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान व सचिव अंजान बने हुए है।