Best News Portal Development Company In India

एक दिन में खा लेते हैं 15-20 काजू? सेहत को होंगे ये 4 बड़े नुकसान, जानें एक दिन में कितना काजू खाना है फायदेमंद

home / photo gallery / lifestyle /

एक दिन में खा लेते हैं 15-20 काजू? सेहत को होंगे ये 4 बड़े नुकसान, जानें एक दिन में कितना काजू खाना है फायदेमंद

Cashew Nuts side effects: काजू ज्यादातर लोगों का फेवरेट ड्राई फ्रूट होता है. काजू (Cashew Nuts) में ढेरों पोषक तत्व मौजूद होते हैं जैसे पोटैशियम, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, सोडियम, विटामिन ए, सी और बी6, पॉलीफेनॉल्स, कैरोटेनॉए़ड्स जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स आदि. काजू खाने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं. इससे हड्डियां मजबूत होती हैं. स्किन स्वस्थ रहती है. फाइबर होने के कारण पाचन बेहतर रहता है. हार्ट, आंखों के लिए भी हेल्दी है, लेकिन आप अधिक मात्रा में काजू खाते हैं तो इसके नुकसान भी हो सकते हैं. फाइबर होने के कारण कब्ज ठीक होता है, लेकिन एक दिन में ही अधिक खाने से पेट खराब भी हो सकता है. जानते हैं अधिक काजू खाने के नुकसान (kaju ke nuksan) क्या-क्या होते हैं.

01

canva

वेबएमडी में छपी एक खबर के अनुसार, वैसे तो काजू का सेवन सीमित मात्रा में करना सेहत के लिए सुरक्षित है, लेकिन कुछ लोगों को काजू खाने से एलर्जी की समस्या होती है. ऐसे में आपको किसी तरह की स्किन एलर्जी दिखे तो इसे खाने से बचें. एलर्जी में त्वचा पर रेडनेस, खुजली, स्किन इर्रिटेशन, छाले (Blisters) हो सकता है. कुछ लोगों को काजू छूने से भी एलर्जी हो जाती है. यदि आपको दूसरे नट्स जैसे हेजलनट, ब्राजील नट, पिस्ता, बादाम, मूंगफली, फलों में मौजूद पेक्टिन से यदि किसी को समस्या है तो काजू खाने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें.

02

Canva

अधिक काजू खाने से कुछ लोगों में ब्लोटिंग, कब्ज, वजन बढ़ना और जोड़ों में सूजन की परेशानी हो सकती है. हालांकि, इस तरह के साइड एफेक्ट्स काफी कम ही देखे जाते हैं. दरअसल, काजू में फाइबर होने के कारण अधिक खाने से डायरिया की समस्या भी हो सकती हैं. वजन इसलिए बढ़ सकता है, क्योंकि काजू में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है.

03

Canva

यदि आपको डायबिटीज की समस्या से है और आप अधिक मात्रा में काजू खा लेते हैं तो काफी हद तक ब्लड शुगर लेवल में इजाफा हो सकता है. ऐसे में डायबिटीज है तो काजू खाने से पहले या बाद में अपना शुगल लेवल जरूर चेक कर लें. इतना ही नहीं डायबिटीज की दवाएं ब्लड शुगर को कम करती हैं, लेकिन दवाओं के साथ काजू का सेवन करना डायबिटीज की दवाओं के असर को काफी हद तक कम कर सकता है.

04

Canva

यदि आपको डायबिटीज है और किसी तरह की कोई सर्जरी होने वाली है, तो दो सप्ताह पहले ही काजू का सेवन करना बंद कर दें, क्योंकि काजू से ब्लड शुगर लेवल प्रभावित हो सकता है. यह सर्जरी के दौरान और बाद में रक्त शर्करा नियंत्रण में हस्तक्षेप कर सकता है.

05

Canva

काजू खाने का सही तरीका- यदि आपको काजू खाना पसंद है तो आप इसे हल्के से घी में रोस्ट करके खा सकते हैं. साथ ही दूध में उबालकर खाना भी हेल्दी है. आप शेक, स्मूदी, मीठे पकवान जैसे हलवा, खीर, सेवई, मिठाई में भी काजू डालकर खा सकते हैं. एक दिन में 5-6 काजू से अधिक ना खाएं वरना फायदे की बजाय नुकसान हो सकता है. काजू कभी भी खाली पेट ना खाएं वरना शरीर में हाई सोडियम लेवल, पोटैशियम लेवल बढ़ने के साथ ही किडनी को भी नुकसान हो सकता है.

अगली गैलरी

अगली गैलरी

Source link

Recent Posts

राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत द्वारा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अधिवेशन में ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा एस सी,एस टी के आरक्षण के अंदर उप जातीय वर्गीकरण और क्रीमी लेयर वाले निर्णय के खिलाफ 21अगस्त को भारत बंद आंदोलन का समर्थन के साथ आर एस एस के जातिवादी हिंदुत्व का खुला बहिष्कार भी करें ……….गोपाल भारती

जनपद #बरेली कैंट के ग्राम #उमरसिया की सफाई व्यवस्था हुई ध्वस्त। गलियों में #जलभराव व गंदगी के अंबार लगे हुए हैं,विभागीय अधिकारियों की #लापरवाही का नतीजा #ग्रामीणों सहित #स्कूली_बच्चों को भी झेलना पड़ रहा है,शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान व सचिव अंजान बने हुए है।