मनाली. हिमाचल प्रदेश की टूरिस्ट सिटी मनाली में दो दिन की बर्फबारी के बाद मौसम खुला है. शुक्रवार को धूप खिली है. लेकिन मनाली में 24 घंटे से ब्लैकऑउट बर्फबारी के चलते मनाली शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली, पानी और यातायात सेवा ठप है. मनाली और शहर से आगे सोलांगवैली तक केवल फोर बाई फोर गाड़ियां चल रही हैं. बसों की आवाजाही पर ठप है. गौरतलब है कि मनाली में दतो दिन डेढ़ फुट बर्फ़बारी हुई है. साथ ही सोलंगनाला में ढाई फ़ीट, अटल टनल में चार फीट बर्फबारी हुई है.
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भी मनाली से पतलीकूहल के मध्य सड़क पर बर्फ की मोटी परत बिछने के कारण सड़क काफ़ी फिसलन बड़ गई है. और सड़क वाहन स्किड हो रहे है.
गाड़ियों पर गिरा पेड़
भारी बर्फ़बारी के कारण मनाली शहर के पास देवदार के पेड़ गिरने से आठ गाड़ियों को नुकसान हुआ है. हालांकि, कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ. बर्फबारी से पर्यटन कारोबार और किसान-बाग़वान काफी खुश हैं. कुल्लू जिला में 67 सड़कें अवरूध हुई हैं, जबकि 397 बिजली ट्रांसफार्मर बंद होने से बिजली गुल हैं. मनाली शहर में 29 ट्रांसफार्मर से बिजली गुल हो गई है.
एसडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि जलौड़ी पास में 2 फुट ताजा बर्फबारी हुई है और औट-लूहरी-रामपुर हाईवे बंद हैं. 2 फरवरी को जिले में सभी शिक्षण संस्थान बंद किए गए हैं. मौसम खुलते ही सभी सेवाएं बहाल की जाएगी.
मनाली में बर्फबारी के बाद गाड़ियों पर पेड़ गिर गया.
क्या बोले टूरिस्ट
मनाली पहुंचे टूरिस्ट प्रियंका, रौनक़ और आदित्य का कहना है कि मनाली में बर्फ़ देखने का सपना साकार हुआ है. बर्फबारी से वह अटल टनल नहीं जा पाए है, लेकिन मनाली सहित आसपास बर्फबारी का जमकर लुत्फ़ उठाया है. जिस तरह का दृश्य यहां देखने को मिल रहा है, वैसे फ़िल्मों और टीवी में ही देखा है. उनका बर्फबारी का सपना साकार हुआ है. स्थानीय निवासी वीर सिंह ने कहा कि बर्फ़बारी से कुछ दिक़्क़तें हैं, लेकिन यह काफी जरूरी थी. सड़कों पर काफ़ी फिसलन है और चालक सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाएं.
.
Tags: Chandigarh Manali National Highway, Himachal Police, Himachal pradesh, Manali Avalanche, Manali news, Manali tourism, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 09:04 IST