Hemant Soren Live News: रांची में आज 12ः15 पर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा. जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन डिप्टी सीएम की शपथ ले सकते हैं. वहीं झारखंड बीजेपी की आज बैठक होगी.
Hemant Soren Live Update: झारखंड में सियासी हलचल लगातार दो दिनों से जारी है. एक तरफ हेमंत सोरेन की रिमांड को लेकर ईडी की विशेष अदालत आज फैसला सुनाएगी तो वहीं दूसरी तरफ ईडी की गिरफ्तारी को अवैध बताने वाली हेमंत सोरेन की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इसके अलावा हेमंत सोरेन द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद चंपई सोरेन आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. राज्यपाल ने चंपई को सरकार बनाने का न्योता दिया है. साथ ही बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय भी दिया है. बता दें कि राज्यपाल के न्योता से पहले भी चंपई सोरेन ने उनसे मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. चंपई सोरेन ने दावा किया है कि उनके साथ 47 विधायकों का समर्थन है.
Hemant Soren Live Update: हेमंत सोरेन के छोटे भाई बन सकते हैं डिप्टी सीएम
रांची में आज 12ः15 पर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा. जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन डिप्टी सीएम की शपथ ले सकते हैं. वहीं झारखंड बीजेपी की आज बैठक होगी.
Hemant Soren Live Update: हैदराबाद रवाना होंगे सभी सत्ताधारी विधायक
चंपई सोरेन शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे हैं. सत्ताधारी गठबंधन के सभी विधायक रांची से सुबह साढ़े दस बजे हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट के लिए सभी विधायक वापस आ सकते हैं. सर्किट हाउस से बस के जरिए एयरपोर्ट पहुंचेंगे सभी विधायक और फिर वहां से चार्टर प्लेन के जरिए हैदराबाद पहुंचेंगे.
Hemant Soren Live Update: हेमंत सोरेन के करीबी हैं चंपई सोरेन
चंपई सोरेन सरायकेला विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं और सोरेन सरकार में परिवहन, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री थे. चंपई सोरेन हेमंत सोरेन के करीबी माने जाते हैं. हेमंत सोरेन चंपई सोरेन को चाचा बुलाते हैं.
Hemant Soren Live Update: चंपई सोरेन के साथ 2 मंत्री भी लेंगे शपथ
झारखंड में आज चंपई सोरेन सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ दो और मंत्री भी शपथ लेंगे. कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम और राजद के कोटे से सत्यानंद भोक्ता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. आज दोपहर 12 से 1 बजे के बीच होगा शपथग्रहण.
Hemant Soren Live Update: झारखंड में दोपहर करीब 1 बजे तक होगा शपथग्रहण
झारखंड में दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच शपथग्रहण हो सकता है. साथ ही दो और मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. जिसमें कांग्रेस के भी एक विधायक शामिल हैं.
Hemant Soren Live Update: सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन की याचिका पर आज सुनवाई
हेमंत सोरेन ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए चुनौती दी है, जिसपर आज सुबह साढ़े दस बजे सुनवाई होगी. इसके लिए तीन जजों की बेंच का गठन किया गया है.
Hemant Soren Live Update: चंपई सोरेन आज लेंगे शपथ
झारखंड को एक बार फिर नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है. 23 वर्षों में चंपई सोरेन झारखंड के 12वें सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. झारखंड में देर रात नई सरकार की तस्वीर स्पष्ट हो पायी है. जब झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री मनोनीत किया और आज शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया. राज्यपाल ने चंपई सोरेन को बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय दिया है.