नई दिल्ली: मोदी सरकार ने 1 फरवरी को अपनी अंतरिम बजट पेश की है. लोकसभा में बजट पेश करते हुए मोदी सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्कर्स को बड़ा तोहफा दिया है. बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ा एलान किया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान भारत योजना में अब आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी वर्कर्स को भी शामिल किया गया है. बता दें कि बजट आने से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि सरकार आयुष्मान भारत योजना के बीमा कवर की रकम को पांच लाख रुपये से बढ़ाकर दस लाख रुपये कर सकती है. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किया ऐलान
मोदी सरकार के इस ऐलान के बाद आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स और हेल्पर्स अब मुफ्त इलाज और मेडिकल हेल्थ केयर से संबंधित सुविधाओं का फायदा उठा पाएंगे. मालूम हो कि लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम अब आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाने जा रहे हैं.
क्या है आयुष्मान योजना?
आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वाकांक्षी योजना है. आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों को हर साल 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा जी जाती है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित स्वास्थ्य बीमा योजना है जो माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का कवरेज प्रदान करती है.
गौरतलब है कि इस योजना के तहत जो परिवार आते हैं वह हर साल 5 लाख तक निशुल्क इलाज, मेडिकल हेल्थ केयर का लाभ उठा सकते हैं. देश के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी शामिल किया गया है. इस योजना के तहत आने वाला कोई व्यक्ति अगर अस्पताल में एडमिट होता है तो एडमिट होने से एक सप्ताह पहले होने वाले टेस्ट और छुट्टी मिलने के 10 दिन बाद तक के खर्च सरकार देती है. कैंसर, किडनी सहित कई गंभीर बीमारियों का इलाज इस योजना के तहत किया जाता है.
.
Tags: Ayushman Bharat scheme, Modi government, PM Modi
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 08:43 IST