Best News Portal Development Company In India

कौन हैं कांग्रेस का यह सांसद? जिसने साउथ इंडिया के लिए कर दी अलग देश की डिमांड

हाइलाइट्स

डीके सुरेश ने साउथ इंडिया के लिए अलग देश की डिमांड कर दी है.
उनके बयान के बाद देश में राजनीतिक बवाल मच गया है.

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद डी के सुरेश ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे बवाल मच गया है. डी के सुरेश ने दक्षिण भारत के लिए ‘अलग देश’ बनाने की डिमांड कर दी है. उन्होंने कहा है कि अगर विभिन्न करों से एकत्रित धनराशि के वितरण के मामले में दक्षिणी राज्यों के साथ हो रहे ‘अन्याय’ को ठीक नहीं किया गया तो दक्षिणी राज्य एक अलग राष्ट्र की मांग करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

डी के सुरेश ने यह दावा किया कि दक्षिण से एकत्रित कर की धनराशि को उत्तर भारत में वितरित किया जा रहा है और दक्षिण भारत को उसका उचित हिस्सा नहीं मिल रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुरेश के इस बयान को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की है. बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास ‘फूट डालो और राज करो’ का रहा है. उनके सांसद डीके सुरेश फिर वही चाल चल रहे हैं. वो उत्तर और दक्षिण को बांटना चाहते हैं.

पढ़ें- INDIA गठबंधन में हो सकता है एक और खेल! नीतीश के बाद यह नेता झटका देने को तैयार, CPM ने कर दिया बड़ा दावा

कौन हैं डी के सुरेश?
मालूम हो कि डीके सुरेश कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के छोटे भाई हैं. वह कर्नाटक की बेंगलुरु ग्रामीण सीट से सांसद हैं. कर्नाटक से वही कांग्रेस के इकलौते सांसद हैं. डीके का जन्म 1 अप्रैल 1966 को कर्नाटक के रामनगर जिले के कनकपुरा में हुआ था. उनकी सियासी पारी साल 2103 में शुरू हुई थी. 21 मई 2013 को हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने डीके सुरेश को उम्मीदवार बनाया. इस उपचुनाव में जीतकर डीके सुरेश पहली बार लोकसभा पहुंचे थे.

कौन हैं कांग्रेस का यह सांसद? जिसने साउथ इंडिया के लिए कर दी अलग देश की डिमांड

कितनी है संपत्ति
डीके सुरेश तीन बार सांसद रह चुके हैं. डीके सुरेश ने 12वीं तक पढ़ाई की है. चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के अनुसार वग किसान और कारोबारी हैं. हलफनामे में उन्होंने अपने पास 338 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की बात को कबूला था. हैरान करने वाली बात ये है कि 2014 में उनके पास 85.87 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. इसका मतलब है कि पांच साल में उनकी संपत्ति तीन गुना ज्यादा बढ़ गई. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Congress, Karnataka News, Karnatka

Source link

Recent Posts

राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत द्वारा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अधिवेशन में ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा एस सी,एस टी के आरक्षण के अंदर उप जातीय वर्गीकरण और क्रीमी लेयर वाले निर्णय के खिलाफ 21अगस्त को भारत बंद आंदोलन का समर्थन के साथ आर एस एस के जातिवादी हिंदुत्व का खुला बहिष्कार भी करें ……….गोपाल भारती

जनपद #बरेली कैंट के ग्राम #उमरसिया की सफाई व्यवस्था हुई ध्वस्त। गलियों में #जलभराव व गंदगी के अंबार लगे हुए हैं,विभागीय अधिकारियों की #लापरवाही का नतीजा #ग्रामीणों सहित #स्कूली_बच्चों को भी झेलना पड़ रहा है,शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान व सचिव अंजान बने हुए है।