Best News Portal Development Company In India

एयरपोर्ट अथॉरिटी में निकली ‘भर्तियां’, बतौर सिक्योरिटी जमा हुए ₹2000, इंटरव्यू से पहले ‘खदेड़े’ गए आवेदक, जानें वजह

Job Fraud: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी का इश्तिहार देखकर अमित और उसके चार दोस्‍तों की आंखों में चमक आ गई. बेहतर भविष्‍य की उम्‍मीद लिए अमित और उसके चारों दोस्‍तों ने इस इश्तिहार में बताए गए पते पर अपना आवेदन भी भेज दिया. कुछ दिनों के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से अमित और उसके दोस्‍तों को एक पत्र मिलता है, जिसमें 31 जनवरी 2024 को होने वाले ऑनलाइन टेस्‍ट की जानकारी दी गई थी. 

चारों दोस्‍त बड़ी खुशी-खुशी 31 जनवरी 2024 को हुए ऑनलाइन टेस्‍ट में भाग लेते हैं. उसी शाम, ई-मेल के जरिए चारों दोस्‍तों को एक दूसरा पत्र मिलता है. इस पत्र में बताया गया था कि उनके दस्‍तावेज और ऑनलाइन टेस्‍ट की परफार्मेंस के आधार पर उनका चयन टेलीफोनिक इंटरव्‍यू राउंड के लिए किया गया है. यदि वे टेलीफोनिक इंटरव्‍यू राउंड में सफल होते हैं तो फिर उनका एचआर के साथ फेस टू फेस इंटरव्‍यू होगा. यह इंटरव्‍यू ग्राउंड हैंडलर पोस्‍ट के लिए होने वाला था. 

अमित और उसके दोस्‍तों के अनुसार, पत्र में टेलीफोनिक इंटरव्‍यू के लिए 1 फरवरी 2024 और एचआर राउंड के लिए 5 फरवरी 2024 की तारीख बताई गई थी. इस पत्र में यह भी बताया गया था कि इंटरव्‍यू में शामिल होने से पहले आवेदकों को सिक्‍योरिटी मनी के तौर पर दो हजार रुपए का भुगतान करना होगा. यदि किसी उम्‍मीदवार का चयन इंटरव्‍यू में नहीं होता है तो उसकी राशि 24 घंटे के भीतर वापस कर दी जाएगी. इसके अलावा, प्रत्‍येक आवेदक की आईडी सिर्फ आठ घंटे के लिए मान्‍य होगी. 

यह भी पढ़ें: 18 साल से घात लगाए बैठी थी पुलिस, बाहर निकलते ही दबोचा गया मास्‍टर माइंड, नाबालिग के साथ जुड़े केस में थी तलाश

Fraud in the name of getting a job, fraud in the name of getting a job at the airport, fraud in the name of Airport Authority of India, Delhi Airport, IGI Airport, Delhi Police, IGI Airport Police, fake passport, visa fraud syndicate, international passport scam, fraud cases at airport, passport visa syndicate, fraud in the name of overseas opportunities, Airport Diary, DCP Usha Ranganani, Airport News, Airport News Update, Delhi Airport News, Delhi Airport News Update, Delhi Airport Flight Status, Today's Flight Status, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नाम पर ठगी, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्‍ली पुलिस, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस, एयरपोर्ट पर धोखाधड़ी के मामले, एयरपोर्ट डायरी, डीसीपी उषा रंगनानी, एयरपोर्ट न्‍यूज, एयरपोर्ट न्‍यूज अपडेट, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज अपडेट, दिल्‍ली एयरपोर्ट फ्लाइट स्‍टेटस, आज का फ्लाइट स्‍टेटस,

एएआई के नाम से जारी इस फर्जी पत्र के सहारे नौजवानों के साथ ठगी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बेटी की खातिर गिड़गिड़ाता रहा मजबूर पिता, फिर भी न पसीजा एयरलाइन का दिल, लगाई रतन टाटा तक से गुहार, लेकिन… 

एयरपोर्ट पहुंचने पर सुरक्षाकर्मियों ने दपट कर भगाया
इसके बाद, अमित और उसके दोस्‍तों ने बताए गई यूपीआई आईडी पर दो-दो हजार रुपए बारी बारी से ट्रांसफर कर दिए और फि टेलीफोनिक इंटरव्‍यू के लिए अपनी बारी का इंतजार करने लगे. जब लंबा वक्‍त गुजर जाने के बाद भी कॉल नहीं आया, तो अमित और उसके दोस्‍तों ने पत्र पर दिए नंबर पर कॉल करना चाहा, लेकिन वह नंबर भी स्विच ऑफ मिला. परेशान होकर अमित ने अपने दोस्‍तों के साथ एयरपोर्ट का रुख किया. एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्‍हें गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दपट कर भगा दिया. 

अमित और उसके दोस्‍तों ने जब इस बाबत दिल्‍ली एयरपोर्ट के ऑपरेटर डायल से संपर्क किया तो उन्‍हें एक मैसेज के जरिए बताया गया कि जीएमआर की भर्ती प्रक्रिया बहुत पारदर्शी है. कंपनी पॉलिसी के अनुसार, उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं मांगा जाता है. इसके अलावा, जीएमआर ने किसी भी एजेंसी और व्‍यक्ति को ऐसा कोई शुल्क लेने के लिए अधिकृत किया है. अब तक अमित और उसके दोस्‍तों को इस बात का एहसास हो चुका था कि वे नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हो चुके हैं. 

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Delhi airport, Delhi police, IGI airport

Source link

Recent Posts

राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत द्वारा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अधिवेशन में ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा एस सी,एस टी के आरक्षण के अंदर उप जातीय वर्गीकरण और क्रीमी लेयर वाले निर्णय के खिलाफ 21अगस्त को भारत बंद आंदोलन का समर्थन के साथ आर एस एस के जातिवादी हिंदुत्व का खुला बहिष्कार भी करें ……….गोपाल भारती

जनपद #बरेली कैंट के ग्राम #उमरसिया की सफाई व्यवस्था हुई ध्वस्त। गलियों में #जलभराव व गंदगी के अंबार लगे हुए हैं,विभागीय अधिकारियों की #लापरवाही का नतीजा #ग्रामीणों सहित #स्कूली_बच्चों को भी झेलना पड़ रहा है,शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान व सचिव अंजान बने हुए है।