Best News Portal Development Company In India

लापरवाह शिक्षक को डीएम ने किया सस्पेंड

बरेली। डीएम नें शिक्षक सें कहा आप अपने निजी कार्य के लिये स्कूल छोड़कर यहां आए हैं। कौन सा स्कूल हैं पता करो ज़रा ।

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी डीएम रविंद्र कुमार अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस बीच कार्यालय पर मौजूद कर्मचारियों के बीच हड़बड़ी मच गई। जिलाधिकारी नें बेसिक शिक्षा कार्यालय के कई विभागों कों देखकर साफ -सफाई के निर्देश दिये। डीएम रविंद्र कुमार अचानक बीएसए कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी पटलों पर जाकर कर्मचारियों से पत्रावली व उनकी जिम्मेदारियों की जानकारी ली। इसके अलावा कार्यों का ब्योरा लिया। कार्यालय सें कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जांच में

उपस्थित पंजिका से समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति ली। इस बीच डीएम रविंद्र कुमार को कई कर्मचारी बिना अवकाश के अनुपस्थित मिले जिसके बाद जिलाधिकारी में उनके वेतन रोकने के आदेश दे दिए।

वहीं डीएम नें बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह सें कार्यालय में साफ-सफाई के निर्देश जारी किए गए। वही जिलाधिकारी में बीएसए कार्यालय में शिक्षक कों पाया तों शिक्षक से जानकारी ली गई कि वो

स्कूल के समय में बीएसए कार्यालय पर क्या कर रहे हैं। शिक्षक ने जवाब दिया कि वह अपने निजी कार्य से यहां पर आए हुए हैं। इस बीच जिलाधिकारी ने भुता ब्लाक में तैनात टीचर अभिषेक कुमार को स्कूल से बिना अवकाश पर बीएसए ऑफिस आने पर सस्पेंड करने का आदेश भी दिया। वहीं उन्होंने प्राथमिक की सभी टीचर्स को निर्देश दिये कि वह समय पर स्कूल पहुंचे और छुट्टी के बाद ही जाये, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी


बरेली से मनोज कुमार की खास रिपोट

Recent Posts

राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत द्वारा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अधिवेशन में ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा एस सी,एस टी के आरक्षण के अंदर उप जातीय वर्गीकरण और क्रीमी लेयर वाले निर्णय के खिलाफ 21अगस्त को भारत बंद आंदोलन का समर्थन के साथ आर एस एस के जातिवादी हिंदुत्व का खुला बहिष्कार भी करें ……….गोपाल भारती

जनपद #बरेली कैंट के ग्राम #उमरसिया की सफाई व्यवस्था हुई ध्वस्त। गलियों में #जलभराव व गंदगी के अंबार लगे हुए हैं,विभागीय अधिकारियों की #लापरवाही का नतीजा #ग्रामीणों सहित #स्कूली_बच्चों को भी झेलना पड़ रहा है,शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान व सचिव अंजान बने हुए है।