जिसके क्रम में जनपद की तहसील आंवला के ग्राम मनौना में मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास ने अन्नपूर्णा भवन संचालकों एवं लाभार्थियों को दी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बरेली, 02 मार्च। प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 79000 नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकानों) का लोकार्पण तथा ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पास मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारम्भ वर्चुवल रूप से लोक भवन सभागार लखनऊ से किया गया।उक्त के क्रम में मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास धर्मपाल सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति में जनपद बरेली की तहसील आंवला के विकास खण्ड रामनगर के ग्राम मनौना में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) व ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मा0 मंत्री जी ने सभी संचालकों एवं लाभार्थियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों को उचित दर विक्रेताओं को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद में प्राप्त ई-पॉस मशीनें को अब ई-वेइंग स्केल से लिंक किया गया है, जिससे माह मार्च 2024 में कार्डधारकों को वितरण प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से वितरण होने से घटतौली किए जाने सम्बन्धी शिकायतों पर पूर्ण विराम लग जायेगा।
कार्यक्रम में मा0 सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप, मा0 जनप्रतिनिधिगण, ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।
(बरेली मनोज कुमार की खास रिपोर्ट)