ठेकेदार के मजदूरों ने खोली पोल ग्राम प्रधान व ठेकेदार की और आरोप भी लगाया घटिया सामग्री लगाने का
उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी जल्द में कई ग्राम प्रधानों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश लेकिन कुछ ग्राम प्रधान आज भी घटिया निर्माण करके सरकारी पैसे को कर रहे हैं गोल माल ग्रामीण लोगों का कहना है की दूसरा यह मामला बरेली के ग्राम अभयपुर क्यारा ब्लॉक मैं विकास के नाम पर सरकारी रुपए का गोलमाल किया जा रहा है ग्रामीण लोगों ने विरोध करने पर मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर कवरेज की गई जिसमें मौके पर ठेकेदार के मजदूरों ने खोली पोल की ठेकेदार 25 एक का मसाला बनबाते हैं और नई ईट की जगह पर पुरानी ईट का उपयोग कर रहे हैं ग्राम प्रधान के द्वारा ठेकेदार को घटिया सामाग्री देने पर ठेकेदार घटिया निर्माण करने का काम कर रहे हैं एक तरफ सरकार गांव गांव में विकास करने का काम कर रही है दूसरी तरफ ग्राम प्रधान घटिया सामग्री लगा कर सरकारी पैसे का गोल माल कर रहे हैं और अधिकारियों को लगा रहे हैं विकास के नाम पर लाखों रुपए का चुना ठेकेदार ने सरकारी शिलपो को तोड़ कर सरिया निकाल कर ग्राम करेली के कबाड़ी की दुकान पर बेची जुर्म को खुद किया कबूल क्या यूं ही चलता रहेगा गोलमाल गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य का कहना है कि गांव में जो भी काम हो रहा है गलत हो रहा है घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है और ना ही काम मेरे संज्ञान में नहीं हो रहा है ग्राम प्रधान व सचिव पर लगाया है ग्रामीण लोगों ने लगाया विभिन्न विभिन्न तरीके के आरोप?
*बरेली से मनोज कुमार की खास रिपोर्ट