Best News Portal Development Company In India

संभल की एस.डी.एम वंदना मिश्रा के साथ हुआ फ्रॉड – 30 हजार के मेडिकल सामान के आर्डर की जगह डिलीवरी पैकेट मे निकले 100 से भी कम कीमत के नेपकिन

संभल।

की एस डीएम के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिनका नाम वंदना मिश्रा है और उनका कहना है की उन्होंने 30 हजार रुपये आर्डर अमेजन की बेबसाइट पर ऑनलाइन बुक करके अमेजन से मेडिकल सामग्री मंगायी थी। लेकिन आर्डर मिलने के बाद जब उन्होंने उसे खोल कर देखा तो नेपकिन का पैकेट निकला था। तुरंत तत्काल ही एसडीएम वंदना मिश्रा ने इस पर तेजी से गतिशीलता लेते हुए डिलीवरी बॉय को चौकी पहुंचाया और डिलीवरी बॉय अपनी नाराजगी जतायी जिसकी एस डीएम सहिबा की एक वीडियो भी तेजी से वायरल होती नजर आयी है।
एस डीएम सहिबा वंदना मिश्रा ने कहा है कि अगर उनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है तो आम जनता के साथ कितनी बड़ी धोखाधड़ी आये दिन होती होगी। इस बात का संज्ञान लेते हुए उन्होंने बताया कि इस मामले में अमेजॉन कंपनी के मैनेजर को एक दिन का बक्त दिया गया और इस दौरान उन्होंने जो ऑर्डर कराया है वह सामान नहीं नही मिलता है तो वह उपभोक्ता फोरम में जाएगी । कम्पनी पर साथ ही पुलिस कार्रवाई करवायी।
एस डीएम ने समस्त जनता लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी है उन्होंनें यह भी कहा है अगर किसी भी तरह का ऑनलाइन सामान ऑर्डर करते हैं तो उस समान को सबसे पहले चेक करें । और ऑनलाइन पेमेंट करना तभी करें जब समान को चेक कर लें तभी भुगतान करें ।
विशेष जानकारी से पता चला है कि , गुरुवार को एसडीएम वंदना मिश्रा को डिलीवरी बॉय उनके ऑर्डर का पैकेट देकर चला गया था और जब एस डीएम ने देखा कि पैकेट पर लिखा हुआ वजन ढाई किलो के करीब लिखा था इसलिए वजन देखने पर उनको यह अन्दाज नही लगा कि पैकेट मे नेपकिन है या मेडिकल का सामान इस एसडीएम ने पैकेट खोला नही था जब पैकेट खोलकर देखा तो पैकेट मे नेपकिन निकले तो तुरंत उन्होंने डिलीवरी बॉय को काॅल किया। लेकिन डिलीवरी बॉय ने उनका कोई काॅल नहीं उठाया था तब उसके बाद होमगार्ड के कर्मचारियों की सहायता से एसडीएम वंदना मिश्रा ने डिलीवरी बॉय को ढूंढ लिया।
एसडीएम वंदना मिश्रा ने डिलीवरी बॉय से कहा कि जब तुमको पैकेट प्राप्त हुआ तो तुमने उसका वजन चेक किया था या नही डिलीवरी बॉय ने जबाव दिया कि मैम मैने कोई वजन नहीं चेक नही किया था । मैं तो सिर्फ आर्डर लेकर अपने बैग में डाल लेता हूँ और उसके बाद कस्टमर तक पहुँचाने का काम करता हूँ। इतना सुनने बाद एसडीएम वंदना मिश्रा ने डिलीवरी बॉय से कहा कि तुम इस पैकेट को देखो कि इसमे क्या है डिलीवरी बॉय ने पैकेट को देखा तो उसमे सैनिटरी नैपकिन निकले थे, जिनका ओसतन मूल्य लगभग 100 रुपये से भी कम होगा। अब यह जाँच का विषय बना हुआ है कि इस तरह के फ्रांड आये दिन होते रहते हैं । लोगों से अनुरोध है कि किसी तरह का कोई भी समान खरीदने से पहले जांच-पड़ताल कर ले। अन्यथा बहुत बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

( बरेली से मनोज कुमार की खास रिपोर्ट )

Recent Posts

राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत द्वारा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अधिवेशन में ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा एस सी,एस टी के आरक्षण के अंदर उप जातीय वर्गीकरण और क्रीमी लेयर वाले निर्णय के खिलाफ 21अगस्त को भारत बंद आंदोलन का समर्थन के साथ आर एस एस के जातिवादी हिंदुत्व का खुला बहिष्कार भी करें ……….गोपाल भारती

जनपद #बरेली कैंट के ग्राम #उमरसिया की सफाई व्यवस्था हुई ध्वस्त। गलियों में #जलभराव व गंदगी के अंबार लगे हुए हैं,विभागीय अधिकारियों की #लापरवाही का नतीजा #ग्रामीणों सहित #स्कूली_बच्चों को भी झेलना पड़ रहा है,शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान व सचिव अंजान बने हुए है।