केंद्रीय कारागार बरेली के चिकित्सालय में कैदी की हुई मृत्यु
बरेली, 15 मार्च। केन्द्रीय कारागार बरेली के सिद्धदोष बंदी बांकेलाल पुत्र प्यारेलाल (कैदी संख्या 50529) आयु लगभग 86 वर्ष 06 माह निवासी ग्राम सुनौर, थाना हाफिजगंज, जनपद बरेली की दिनांक 14.01.2024 को जिला चिकित्सालय बरेली में समय लगभग 12.50 बजे हुई मृत्यु के प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच उप जिला मजिस्ट्रेट नवाबगंज एन0 राम द्वारा की जा रही है।
उप जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में किसी व्यक्ति कोई जानकारी हो तो वह उप जिला मजिस्ट्रेट नवाबगंज के कार्यालय में दिनांक 22.03.2024 तक अथवा इससे पूर्व किसी भी कार्य दिवस 05.00 बजे तक कार्यालय अवधि में उपस्थित होकर अपना लिखित कथन अथवा ब्यान दे सकते हैं।
—————————